प्रतापगढ़: नशे ने धुत सिपाहियों ने सड़क पर मचाया हंगामा, पकड़ने आए पुलिसकर्मियों को भी दिखाया रौब

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सिपाही ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। दरअसल, दोनों सिपाही दुकानदारों से गालीगलौज और हाथापाई करने के साथ ही वहां से आने-जाने वालीं महिलाओं के साथ अभद्रता की। सूचना पर पहुंची पुलिस रेलवे स्टेशन परिसर से दोनों सिपाहियों को किसी तरह पकड़कर ले गई। जिसके बाद जब पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने आए तो दोनों सिपाहियों पर भी रौब दिखाने लगे।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार को नशे में धुत दो सिपाही रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच गए। एक सिपाही ने वर्दी पहन रखी थी, जबकि दूसरा सादे कपड़ों में था। लोगों के अनुसार, शहर के भंगवाचुंगी, निर्मल तिराहे से होते हुए स्टेशन तक दोनों सिपाहियों ने जमकर उत्पात मचाया। दोनों आने-जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करते रहे। दुकानदारों को गालियां दीं, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। स्टेशन के करीब भी दुकानदारों से दोनों का टकराव हुआ। इसे लेकर आसपास काफी हंगामा होने लगा।


सिपाहियों से की धक्का मुक्की

शिकायत पर पहुंची कोतवाली की एक्शन मोबाइल टीम दोनों सिपाहियों को प्लेटफार्म एक से किसी तरह उठाकर ले जाने लगी। नशे में धुत सिपाहियों ने पुलिसकर्मियों से भी नोकझोंक और धक्कामुक्की की। किसी तरह दोनों को पुलिसकर्मी कोतवाली ले जाने में कामयाब रहे। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि हंगामे की जानकारी मिली है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।


Also read: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: इटावा में नकाबपोश ने SP सिटी को जड़ा थप्पड़, प्रतापगढ़ में सपाइयों और पुलिस के बीच टकराव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )