लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में बने इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया। अब यह स्टेडियम ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर उनके साथ सूबे के दोनों डिप्टी सीएम और यूपीसीए के चेयरमैन राजीव शुक्ला भी  मौजूद रहे।

 

शहरवासियों को सीएम योगी ने दी बधाई

इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ के पहले अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर क्रिकेट एसोसिएशन, स्टेडियम प्रबंधन और शहरवासियों को इसकी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से प्रदेश में खेल का लोकर लंबी छलांग लगाई है। सीएम योगी ने कहा कि इस स्टेडियम के नाम को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थीं।

 

Also Read : कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट : बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे, चार पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बढ़त

उन्होंने कहा कि यह बात चल रही थी कि इसे किस शख्स के नाम पर रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ के लिए बहुत कुछ किया है, लिहाजा उनसे अच्छा नाम इस स्टेडियम को नहीं मिल सकता। सीएम योगी ने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों को खेल भावना का परिचय देते हुए शांति और सौहार्द से मैच को देखने का आग्रह किया गया है।

 

Also Read : MP Assembly Election 2018: बीजेपी ने जारी की 17 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

 

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए खेलता है और हमारी कोशिश होनी चाहिए कि एक अच्छे दर्शक होने का परिचय दें। वहीं, यूपीसीए के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन सौभाग्य की बात है। राजीव शुक्ला ने लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए सीएम योगी से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )