Home Entertainment दरोगा की वर्दी में पूनम पांडेय ने अपने फैंस को घेरा, यकीन...

दरोगा की वर्दी में पूनम पांडेय ने अपने फैंस को घेरा, यकीन न हो तो देखिये फोटो

बॉलीवुड: सेक्सी अदाकारा पूनम पांडेय की हाल ही में फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा रिलीज हुई थी जिसे काफी प्यार मिला। इस फिल्म में पूनम शक्ति कपूर के साथ बोल्ड लुक में नजर आई जैसा की हमेशा लगती है, इस फिल्म में बोल्ड सीन की भरमार थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खाश जलवा नहीं दिखा पाई. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली पूनम पांडेय ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे वो दरोगा की वर्दी में बैठी हुई है.

 

पूनम पांडे ने धनतेरस यानी सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से सेक्सी फोटो शेयर की. इस फोटो में उन्होंने पुलिस यूनिफॉर्म पहनी हुई है. साथ ही कैप्शन में वह लिखती हैं कि मैंने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है. इस फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दूसरी बार ऐसा देखा गया जब वह दरोगा रूप में दिखीं. पूनम पांडे शर्ट के बटन खोल रखे हैं और सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें पूनम पांडे तेलुगु फिल्म में नजर आने वाली हैं.

 

देखिये दरोगा वर्दी और अन्य तस्वीरें…

 

https://www.instagram.com/p/BpzNwUHgb-O/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BpyfqF6gQs7/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bpq3JPkAQJ_/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BpjReUcAAEy/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल

 

https://www.instagram.com/p/BpjIZwxA_SL/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BphHFMmg4h1/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BpcbIZLAJch/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने बोल्ड अंदाज में शेयर की बेहद मदहोश कर देने वाली पोस्ट

 

पूनम पांडे ने इस फोटो के कुछ देर पहले एक सेल्फी भी शेयर की थी. जिसमें वह डिफ्रेंट लुक में देखीं. बता दें पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. गौरतलब है कि पूनम पांडे हाल में ही शक्ति कपूर के साथ द जर्नी ऑफ कर्मा में नजर आईं. इस फिल्म के लिए पूनम पांडे ने खूब प्रमोशन किया. खैर इससे पहले पूनम पांडे नशा फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
Also Read: राखी सावंत का बेबाक इंटरव्यू वायरल, बोलीं- प्रोडूसर्स से लड़कियाँ साफ़ कहती हैं चाहे मेरी ‘ले लो’ लेकिन हीरोइन बना दो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
Secured By miniOrange