सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CM योगी देश के दूसरे सबसे चर्चित राजनेता, ‘ट्वीटर बाइंडर’ ने जारी की ताजा रैंकिंग

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सबसे चर्चित राजनेताओं में शामिल हैं। हैशटैग ट्रैकिंग टूल ‘ट्वीट बाइंडर’ की हाल की रैंकिंग ने इसकी पुष्टि की है। इस रैंकिंग के अनुसार, अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वाधिक चर्चा हुई है।

इन दिग्गजों को सीएम योगी ने पीछे छोड़ा

ट्वीट बाइंडर ने यह रैंकिंग भारत में एक्स यूजर्स द्वारा एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पोस्ट की संख्या के आधार पर तैयार की है। उल्लेखनीय है कि ट्वीट बाइंडर एक हैशटैग एनालिटिक्स और फालोअर ट्रैकिंग टूल है। यह ट्विटर हैशटैग एनालिटिक्स और ट्विटर मानिटरिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

Also Read: लखनऊ: अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, बोले- सत्ता में रहते हुए न जातीय जनगणना होने दी, न OBC आरक्षण लागू किया

ट्वीट बाइंडर की रैंकिंग के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अभिनेता सलमान खान, राहुल गांधी, शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी सीएम योगी आदित्यनाथ से पीछे हैं। सोशल मीडिया पर सीए्म योगी की गिनती सबसे सक्रिय और लोकप्रिय राजनेता के रूप में है।

सीएम योगी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 2.65 करोड़ फालोअर्स हैं। वहीं, सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और साउथ के एक्टर विजय ही सीएम योगी आदित्यनाथ से आगे हैं।

Also Read: UP: सिंगर से रेप मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की जेल, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

कू एप पर 68 लाख फालोवर्स

यही नहीं, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 77 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी सक्रिय हैं। कू एप पर भी उनके फालोअर्स की संख्या 68 लाख है और इस प्लेटफार्म पर वह सबसे ऊपर हैं। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ का वाट्सऐप चैनल भी शुरू हुआ है, जिसमें करीब 15 लाख फालोअर्स जुड़ चुके हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )