UP: सिंगर से रेप मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की जेल, कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जनपद की ज्ञानपुर सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Former MLA Vijay Mishra) को सिंगर से रेप के मामले में जिले की एमपी/एमएलए कोर्ट ने शनिवार यानी आज 15 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने पूर्व विधायक पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

2020 में पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

इससे पहले शुक्रवार को इस मुकदमे में पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा सबूतों के अभाव में दोषमुक्त हो गए हैं। दरअसल, बाहुबली विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा पर वाराणसी की एक सिंगर ने 2020 में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया।

Also Read: नोएडा: बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप, विदेशी लड़कियों बुलाकर कराता था रेव पार्टी, FIR दर्ज

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि विजय मिश्रा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में धमकाकर कई बार दरिंदगी की। इसके अलावा उनके बेटे विष्णु और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा ने भी रेप किया। तीनों आरोपियों ने पीड़िता को धमकाया भी था। फिलहाल, विजय मिश्रा आगर की जेल में और बेटा विष्णु लखीमपुर खीरी की जेल में बंद है। इस मामले में बरी होने के बाद भी विष्णु जेल में ही रहेगा, क्योंकि उसके खिलफ आर्म्स एक्ट का भी केस चल रहा है।

Also Read: वाराणसी: BHU में तमंचा दिखाकर छात्रा के उतरवाए सारे कपड़े, बनाया अश्लील वीडियो, विरोध में सड़क पर उतरा छात्रों का हुजूम

दरअसल, साल 2022 में उसके कई ठिकानों से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एके-47 सहित कई हथियारों का जखीरा बरामद किया था। बता दें कि विजय मिश्रा के खिलाफ 83 मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले विजय मिश्रा को आर्म्स एक्ट में 2 बार सजा हो चुकी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )