CM योगी ने 56 आधुनिक जेल वैन को दिखाई हरी झंडी, अब तक भारत के किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ इसका इस्तेमाल, जानिए खासियत

उत्तर प्रदेश पुलिस को आधुनिक करने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जेल की सुविधाओं में बढ़ोतरी की है। सीएम योगी ने 56 जिलों की जेल के लिए रविवार को अपने आवास से आधुनिक जेल वैन (Modern Prison Vans) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस वैन से सोमवार को बंदी पेशी पर लाए जा सकेंगे।

आज यूपी की बदल चुकी है तस्वीर

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 1.56 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से भर्ती करने के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में हमने जो कदम उठाए, उसके परिणाम आज सबके सामने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लोग चर्चा करते हैं और अक्सर उदाहरण देते हैं कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहां दंगे फसाद, अराजकता, गुंडागर्दी चरम पर थी, जहां पुलिस भागती थी और अपराधी उसे दौड़ाते थे, वहां आज तस्वीर बदल चुकी है।

मॉडर्न प्रिजन वैन हर तरह की तकनीकी से युक्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति को मालूम है कि उसे इसकी क्या कीमत चुकानी होगी। प्रदेश में कानून का भय है। कानून का राज स्थापित होने से उत्तर प्रदेश निवेश का आकर्षक गंतव्य बना है। उन्होंने कहा कि मॉडर्न प्रिजन वैन हर तरह की तकनीकी से युक्त है। इसमें पुलिसकर्मी सुरक्षित रहेंगे। हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे से देखी जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर पैनिक बटन दबाया जा सकता है।

Also Read: योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में दुग्ध प्रसंस्करण इकाई लगाने पर मिलेगी 5 करोड़ रुपए तक की छूट

इससे पहले डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी मॉडर्न प्रिजन वैन का इस्तेमाल भारत के किसी दूसरे राज्य में अब तक नहीं हुआ है। मॉडर्न प्रिजन वैन में सिक्योरिटी के अत्याधुनिक इंतजाम हैं। इसे कंट्रोल रूम से आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है। इसमें बैठे अपराधियों पर भी निगाह रखी जा सकेगी। जो पुलिस बल अपराधियों को एस्कॉर्ट करेगा, उसकी सुरक्षा का भी इंतजाम है।

10 करोड़ की लागत से खरीदी गईं है वैन

बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी अलार्म सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि मदद के लिए और पुलिस बल त्वरित गति से पहुंच सके। इसमें इसमें अन्य सुविधाएं भी है ताकि पुलिस बल थके नहीं। सीएम योगी लम्बे समय से प्रदेश पुलिस को आधुनिक बनाने के प्रयास में लगे हैं।

Also Read: अयोध्या में लगेगी विश्व की सबसे ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा, 251 मीटर की मूर्ति को राम वी सुतार देंगे आकार

उन्होंने बजट में उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए छह सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके उपयोग से प्रदेश में 18 साइबर थाने तो खुलेंगे ही साथ ही पुलिस के पास व्हीकल से लेकर अत्याधुनिक हथियार भी आ रहे हैं। इसके तहत 2020 में 56 मीडियम व्हीकल (प्रिजन वैन) स्वीकृत की गई थी, जिनको 10 करोड़ से अधिक की लागत से गृह विभाग ने खरीदा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )