हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक बुलाई थी. जिसमें एक आदेश जारी किया गया था, जिसके अंतर्गत उन्होने ये साफ शब्दों में ये कहा है कि, नशे के आदी पुलिसकर्मियों को किसी भी हालत में ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाए. इतना ही नहीं आदेश में ये भी कहा गया है कि, ऐसे पुलिसकर्मियों की सेवा भी समाप्त किया जाए. ताकि पुलिस विभाग की छवि खराब ना हो.
नशे की हालत में मिले पुलिसकर्मी तो होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टि्वीटर हैंडल पर मैसेज दिया कि नशे के आदी पुलिसकर्मियों की फील्ड ड्यूटी पर तैनाती नहीं की जाएगी. उन्हें कार्यालय से संबद्ध ही रखा जाएगा. फील्ड में नशे की हालत में मिलने पर उनकी सेवाएं समाप्त की जाएंगी. इस आदेश से नशा करने वाले पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
ये आदेश भी हुआ जारी
इसके साथ ही ये भी आदेश जारी किया गया कि फील्ड में तैनात अधिकारी/कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता दें, आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें, यह ध्यान रखें कि आपका आचरण आम आदमी के मन में शासन के प्रति विश्वास का आधार बनता है, जनता की संतुष्टि ही आपके प्रदर्शन की श्रेष्ठता का मानक होगा.
थाना दिवस और तहसील दिवस को और प्रभावी बनाया जाना आवश्यक है यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निस्तारण अगले थाना/तहसील दिवस से पूर्व जरूर हो जाए. जनसुनवाई की इन तिथियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करें. यहां आने वाले मामले कतई लंबित न रहें. हर स्तर के फील्ड में तैनात अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें.
Also Read : बरेली : अवैध वसूली मामले में नप गई पूरी चौकी, 3 सस्पेंड पुलिसकर्मी, 14 सिपाही लाइन हाजिर