योगी सरकार ने गन्ना भुगतान में 3 साल में ही तोड़ डाले पिछली सरकारों के सारे रिकॉर्ड, 1 लाख करोड़ से ज्यादा का किया भुगतान

कोरोना काल में हर वर्ग की चिंता करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने शुक्रवार को गन्ना किसानों (sugarcane farmers) का लंबे समय से बकाया रुपयों का भुगतान कर दिया है। सीएम योगी ने सरकारी आवास पर गन्ना किसानों का बकाया रुपया ऑनलाइन उनके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया है। प्रदेश सरकार अबतक किसानों का 1 लाख करोड़ से ज्यादा रुपयों का भुगतान कर चुकी है। इस भुगतान के साथ ही यूपी में किसी सरकार द्वारा किसानों का 1 लाख करोड़ से ज्यादा रुपयों का भुगतान करने का एक रिकॉर्ड भी बन गया है।


योगी सरकार ने तीन सालों के भीतर ही गन्ना भुगतान में पिछली सभी सरकारों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही तीन साल में ही गन्ना किसानों का एक लाख करोड़ से ज्यादा का भुगतान करने वाली योगी सरकार प्रदेश की पहली सरकार बन गई है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक क्लिक पर 1 लाख 325 करोड़ का गन्ना भुगतान किसानों को किया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 5 सालों में 95 हजार 215 करोड़ का भुगतान किया गया था।


Also Read: मुंबई के ‘जुहू चौपाटी’ का एहसास करता है गोरखपुर का ‘रामगढ़ ताल’, CM योगी के प्रयासों से बना सूबे का पहला वेटलैंड


भुगतान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कुशीनगर, गोरखपुर, बागपत तथा अन्य जिलों से किसानों से उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री सुरेश पासी तथा अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जब प्रदेश के सीएम की गद्दी संभाली तो सबसे पहले किसानों को राहत दी।


उन्होंने कहा कि कृषि ऋण माफ करने के साथ ही गन्ना किसानों का लंबित भुगतान कराने की ठान ली। अब तक सरकार तीन वर्ष के समय में गन्ना किसानों को एक लाख करोड़ से अधिक की धनराशि का भुगतान करा चुकी है। सरकार ने तीन वर्ष में ही अपने कार्यकाल से पहले के पांच वर्ष के भुगतान को निपटाने के बाद हाल के भी गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )