उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से संबंधित लाभार्थी महिलाओं से बातचीत की। साथ ही 3617 स्वयं सहायता समूहों को 54 करोड़ 25 लाख रुपये का अंशकालिक ऋण भी बांटा।
महिला सशक्तिकरण के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगी सरकार
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अगर एक महिला आत्मनिर्भर होती है तो समाज खुद-ब-खुद सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि जिस समाज में महिला सशक्त होती है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई भी रोक नहीं सकता। साल 2047 में जब देश आजादी का 100वां वर्ष पूरा करेगा तो हमें एक विकसित भारत मिलेगा, जिसमें देश की आधी आबादी अपना विकास करेगी। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार हर स्तर पर कोशिश करेगी, जिससे उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का काम सुनिश्चित रहे।
गोरखपुर में 'नारी शक्ति वंदन सम्मेलन' के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की लाभार्थी महिलाओं से संवाद एवं स्वयं सहायता समूहों को अंशकालिक ऋण वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/02G43k8f20
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 15, 2024
उन्होंने कहा कि आधी आबादी को विकसित करने के बाद ही सरकार विकास की नई ऊंचाई को हासिल कर पाएगी। सभी महिलाओं को आश्वस्त किया जाता है कि उनके हितों के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी। सरकारी योजनाओं को सभी तक पहुंचने का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करेगी। पीएम मोदी के नारी सम्मान व सुरक्षा के विजन के अनुसार गोरखपुर के सभी महिला स्वयं सहायता समूहों एवं एनजीओ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलम्बन का जीवन व्यतीत कर रही हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले लोकसभा सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया। इसके तहत अब लोकसभा व विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा। विगत समय से लोकसभा व विधानसभाओं में देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व बहुत कम था। अब बिना किसी भेदभाव के उनका 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किये हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना आदि की केन्द्र बिन्दु महिलाएं रही हैं। प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार आज हर, महिला, किसान को बिना भेदभाव के सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास आवास नहीं होता वे बहुत कष्ट में रहते है, महिलाएं उससे और कष्ट में रहती हैं। शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से केवल गोरखपुर में 61556 पात्रों को आवास का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गोरखपुर में 38866 लोगों को आवास का लाभ प्राप्त हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )