संभल: सिपाही पर नर्स ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- रास्ते में छेड़ा, जबरन गाड़ी पर बैठने का बनाया दबाव, दी जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जनपद में डायल 112 के सिपाही (Constable) पर प्राइवेट अस्पताल की नर्स का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर बनियाठेर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एसपी ने सिपाही के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

वहीं, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22 साल की पीड़िता चंदौसी के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है। उसका आरोप है कि सिपाही ने पहले उसे जबरन बाइक पर बैठने का दबाव बनाया।

Also Read: VIDEO: आजमगढ़ में सिपाही के खाना खाने पर भड़के ASP, बोले- शर्म नहीं आती ड्यूटी पर हो, खाना खाने के लिए बुलाया है, रखो प्लेट

लेकिन जब उसने मना कर दिया को उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी भी दी। ऐसे में पीड़िता ने पुलिस से घटना की शिकायत की। इसके बाद एसपी ने डायल 112 पर तैनात सिपाही तनवीर को निलंबित करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

वहीं, पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद कोर्ट में पेश किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही मुजफ्फरनगर जिले का निसवासी है और अपने नाम के आगे तनवीर अहमद बालियान लगाता है।

Also Read: बलिया: डिप्टी SP अभिषेक सिंह की मां ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- हमसे मांग रही 3 करोड़, छोटे बेटे पर हमला कराने की करती है कोशिश

इस मामले में सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल की युवती के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। डायल 112 में तैनात सिपाही को निलंबित करने के बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया गया। साक्ष्य संकलन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )