देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का बिगुल बज गया है। यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासी गर्माहट भी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। सीएम योगी ने वोटों के ध्रुवीकरण के सवाल पर भी अपना पक्ष रखा। वहीं, चुनाव से पहले मथुरा की बात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आखिर इसकी बात क्यों न करें, जिसमें दम होगा वही मथुरा (Mathura) में मंदिर बनाएगा। हमने अयोध्या में राम मंदिर बनवा दिया, काशी में विश्वनाथ धाम का भी निर्माण हो गया। मथुरा में भी ब्रज तीर्थ विकास क्षेत्र का गठन कर दिया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ, लेकिन अगर हिंदुओं का घर जलेगा तो मुस्लिमों का घर कैसे सुरक्षित रहेगा। जब हिंदुओं का घर सुरक्षित रहेगा तो मुस्लिम भी सुरक्षित रहेगा। सीएम योगी ने कट्टरवादी हिंदुत्व के मुद्दे पर कहा कि हिंदुत्व कभी कट्टरवादी नहीं हो सकती, यह हमारे लिए गौरव है। हम लगातार विकास की बात करते हैं और उस पर काम भी करते हैं।
Also Read: UP चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, जल्द सपा का दामन थामेंगे पूर्व विधायक इमरान मसूद
सीएम योगी ने कहा कि हमने माफियाओं का राज खत्म किया, आतंकवादी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीती अपनाई। लोगों की सुरक्षा को पहले स्थान पर रखा। हमारी बेटियों को किसी भी तरह का भय न हो, साथ ही गरीबों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अगर 400 सीटों पर जीत की बात करते हैं तो वे सपना देख रहे हैं और सपना देखना बुरी बात नहीं है। लेकिन जब उनको मौका मिला था तो उन्होंने क्या किया, ये सभी को पता है। सीएम योगी ने कहा कि अगर अखिलेश कहते की तीन सीटें हमारी हैं तो बात सही थी कि एक सीट चाचा की, एक खुद की और एक परिवार के किसी के लिए ले लीजिए।
Also Read: UP: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बसपा सुप्रीमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस, SP-BJP पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने राज्य के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। अब ये सभी लोग राम और कृष्ण की शरण में जा रहे हैं लेकिन भगवान भी जानते हैं कि कौन कैसा है।
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )