फर्रुखाबाद: बंदर के अंतिम संस्कार को जमा हुए पुलिसकर्मी, Video देख हर कोई कर रहा सराहना

 

यूपी पुलिस के कई चेहरे आपको देखने को मिलते रहते हैं। कई बार लोगों की मदद करते तो कई बार बेजुबानों की। पुलिसकर्मी बिना स्वार्थ सभी मदद करने का हमेशा तत्पर रहते हैं। मामला फर्रुखाबाद का है, जहां पुलिस टीम ने वो सारे रिवाज निभाए जो एक इंसान की अंतिम विदाई के समय किए जाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी उनकी मदद की। पूरा वाकिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से हर कोई पुलिस टीम की सराहना कर रहा है।

थाना प्रभारी ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के गांव उल्लाह पुर के पास एक बंदर की सड़क पर एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। सड़क पर गुजर रही पुलिस फोर्स की गाड़ी में बैठे थाना अध्यक्ष मनोज भाटी ने बंदरों का झुंड देखा। बंदर सड़क जाम करे हुए थे। थाना अध्यक्ष मनोज भाटी ने कांस्टेबल सिद्धू सिंह से कहा कि उतर कर देखो यहां बंदरों की झुंड क्यों रास्ता घेरे हुए हैं?

सिपाही ने किया अन्तिम संस्कार

कॉन्स्टेबल सिद्धू सिंह ने देखा कि एक्सीडेंट से एक बंदर की मृत हो गई। जिसके बाद उसी टाइम थाना अध्यक्ष मनोज भाटी ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर बंदर में अंतिम संस्कार की बात कही। जिस पर पुलिसकर्मियों ने तोलिया मार्केट से मंगवाई और रीति रिवाज से कांस्टेबल सिद्धू सिंह ने जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया। इस दौरान वहां थाना प्रभारी के साथ कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

इनपुट – अभिषेक गुप्ता

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )