UP में छुट्टा जानवरों की समस्या से मिलेगी निजात, CM योगी का निर्देश- गोशालाओं के लिए बनाएं सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि गोशाला चलाने के लिए उसकी अर्थव्यवस्था बनाने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए एक सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल (Self Sustainable Model) बनाया जाए। गोशालाओं का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके साथ ही उन्हें नेचुरल फार्मिग, गोबर पेंट, सीएनजी और सीबीजी से जोड़ा जाए। इससे गोशालाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगी और गायों के रखरखाव एवं पालन पर आने वाला खर्च खुद उठा सकेंगी।

Also Read: UP में शिक्षकों के समयबद्ध चयन के लिए योगी सरकार गंभीर, जल्द होगा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन

सीएम योगी ने कहा कि गोशाला संचालन के लिए इच्छुक एनजीओ के साथ एमओयू करें और उन्हें आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोशाला चलाने के लिए उसकी अर्थव्यवस्था बनाने की आवश्यकता है। इसके लिए एक सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि गोशालाओं का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जाए। साथ ही उन्हें नेचुरल फार्मिग, गोबर पेंट, सीएनजी और सीबीजी से जोड़ा जाए। इससे गोशालाएं आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगी और गायों के रखरखाव एवं पालन पर आने वाला खर्च खुद उठा सकेंगी। सीएम योगी ने कहा कि गोशाला संचालन के लिए इच्छुक एनजीओ के साथ एमओयू करें और उन्हें आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराएं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )