उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 2022 तक सूबे में 10700 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं का लक्ष्य निर्धारित किया है। सीएम ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यमा से रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करने के दौरान यह टारगेट सेट किया है। इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति के तहत वर्ष 2022 तक कुल 10700 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 6400 मेगावाट यूटीलिटी स्केल सौर विद्युत परियोजनाओं और 4300 मेगावाट रूफ टॉप सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
Also Read: प्रयागराज: भगवान राम के साथ निषादराज की विशाल मूर्ति लगवाएगी योगी सरकार
उन्होंने कहा कि नीति के तहत निवेश करने वालों को कई तरह के प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा नीति 2017 में प्रोत्साहन के लिए कुछ प्रावधान किए गए हैं जैसे सोलर पावर परियोजनाओं की स्थापना हेतु भूमि पर 100 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी में छूट, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 10 वर्ष के लिए 100 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )