UP: कोरोना से निराश्रित हुईं महिलाओं का सहारा बने योगी, नौकरी में देंगे वरीयता, पेंशन का भी प्रावधान


उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा से ही लोगों की सहूलियत और उनके भले के लिए कोई न कोई अभियान चलाती रहती है। कोरोना महामारी के दौर में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि जनता को परेशानी न हो। इसी के चलते सरकार ने प्रदेश भर में उन बच्चों को गोद लिया जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता पिता को खो दिया। जिसके बाद अब कोरोना महामारी के कारण निराश्रित हुईं महिलाओं के जीवन-यापन को आसान बनाने के लिए सीएम ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने ऐसी महिलाओं के लिए पेंशन की भी व्यवस्था करने को कहा है।


सीएम ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, इलाज की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के निर्देश के साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण तमाम महिलाएं भी निराश्रित हुई हैं। उनके सामने अब आजीविका का संकट होगा। ऐसी महिलाओं की आजीविका के लिए समुचित प्रबंध किया जाना जरूरी है।


इसी के चलते कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों के लिए शुरू की गई उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की तर्ज पर महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की जाए, ताकि उन्हें मुसीबत का सामना न करना पड़े। शुक्रवार को ऐसी निराश्रित महिलाओं को आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित विभिन्न सेवाओं में वरीयता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ऐसी महिलाओं के लिए पेंशन की भी व्यवस्था करने को कहा है।


कार्यों को पूरा करने के निर्देश

इसके अलावा सीएम योगी ने गोरखपुर में बनाए जा रहे सैनिक स्कूल, पुलिस ट्रेनि‍ंग स्कूल व पीएसी की नवीन बटालियन के साथ लखनऊ के सैनिक स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री डा.संपूर्णानंद की मूर्ति लगाए जाने सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल्द इन कार्यों को पूर्ण करने के साथ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) में बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखने और विभागों द्वारा नवीनतम आंकड़े अपडेट करते रहने के भी निर्देश दिए।


Also Read: UP Block Pramukh Chunav: सीएम योगी आदेश- ब्लॉक स्तर पर डिप्टी SP रैंक का अधिकारी करें तैनात, 12 जुलाई तक कोई छुट्टी नहीं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )