चंदौली में गरजे CM योगी, बोले – माफिया अब खुली जीप में तमंचा नहीं लहराते, व्हीलचेयर पर रेंगते हैं

 

उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। अभी तक छह चरण पूरे हो चुके हैं, अब बस आखिरी चरण बाकी है। जिसके चलते सभी पार्टियों के दिग्गज जनसभा और रैलियों में व्यस्त हैं। इसी क्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ चंदौली पहुंचे थे। जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मऊ के अंदर दंगा कराकर यादवों, खटिकों, हरिजनों की हत्या कराने वाला माफिया अब खुली जीप में तमंचा लहराते नहीं, बल्कि जेल में व्हीलचेयर पर कीड़े की तरह रेंगता नजर आ रहा है। उन्होंने चंदौली के चारों विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

सीएम ने किया विपक्ष पर तंज

जानकारी के मुताबिक, चंदौली के धानापुर के अमरवीर इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, नौजवानों व युवाओं को क्यों न टैबलेट व स्मार्ट फोन मिले। सपा का मानना है कि सैफई खानदान का विकास ही प्रदेश का विकास है। उन्होंने सरकार बनने पर दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का वादा किया। कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। सपा की सरकार में केवल सैफई महोत्सव होता था। इसमें न कोई भाव था और न ही कोई रंग। आयोजकों तक को पता नहीं था कि क्या हो रहा है।

योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश को पहचान दिलाने वाले स्थलों व स्मारकों का विकास कराया। चंदौली में बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपोस्थली का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। वहीं अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के साथ ही मथुरा, गोकुल व वृंदावन का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसके अलावा महाराज सुहेलदेव का स्मारक व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सांस्कृतिक केंद्र बनवाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है

माफिया व गुंडे आज जेल की हवा खाने को मजबूर

उन्होंने कहा कि कल चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। हमने जो कहा वो करके दिखाया। यूपी में विकास के लिए दमदार सरकार की जरूरत है। इसलिए चारों विधानसभा सीटों से पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाकर विधानसभा भेजें। दमदार सरकार होगी तभी विकास व बुलडोजर समान रूप से चलेंगे। माफिया व गुंडे आज जेल की हवा खाने को मजबूर हैं। यह जनता की ताकत है।

कब है आखिरी चरण का चुनाव

राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को और छठे चरण का मतदान 3 मार्च को हो चुका है। सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण की कुल 54 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 36 सीटें जीती थीं, जबकि 11 सीटें एसपी, 5 बीएसपी और एक निषाद पार्टी को हासिल हुई थी।

Also read: देवरिया : BJP प्रत्याशी के समर्थकों पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )