अयोध्या पहुंचे योगी, किए हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन, जन्मभूमि में चल रहे कार्यों का लिया जायजा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां पहुंचने पर रामकथा पार्क पर उनका स्वागत किया गया. यहां से सीएम सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर गए और संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश झुकाया. यहां से मुख्यमंत्री सीधे रामलला के दर्शन करने पहुंचे. यहां भी सीएम ने मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा-अर्चना की.

शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम श्रीराम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया. यहां उन्होंने श्रमिकों का हालचाल जाना. इसके बाद वे जन्मभूमि कार्यों की प्रगति से रूबरू हुए. इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 अक्टूबर यानी रविवार के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है. सीएम सुबह 8 बजे छोटी देवकाली मां की पूजा-अर्चना करेंगे. छोटी देव काली मां सीता की कुलदेवी हैं. इससे पहले बड़ी देवकाली में दर्शन पूजन का कार्यक्रम था. इसके बाद सुबह 8.15 बजे सरयू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां संतों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद परिवहन निगम की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Also Read: काशी की देव दीपावली को रौशन करेंगे गोरखपुर के ‘हवन दीप’, देशी गाय के गोबर से हो रहा निर्माण

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )