गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मोदीनगर के गांव पहुंचकर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर मिल मालिको को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर मिल मालिकों ने गन्ना किसानों का बकाया नहीं चुकाया तो जल्द ही प्रदेश सरकार उन्हें जेल भेजने का इंतजाम करेगी।
किसान दिवस पर बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी यहां किसान दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक 44 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान किया गया है।
Also Read: योगी सरकार ने किया 86 लाख किसानों का कर्ज माफ़, बोले- ‘हमारी सरकार की प्राथमिकता में किसान हैं’
सीएम योगी ने कहा शेष गन्ना भुगतान के लिए आखिरी तारीख 31 दिसम्बर तय की गई है, जिसे हर हाल में अदा करना होगा। अगर गन्ना किसानों को भुगतान नहीं किया जाता है तो मिल मालिकों के जेल जाने का इंतजाम प्रदेश सरकार कर देगी।
50 हजार पदों पर पुलिस में भर्ती जल्द
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेशभर में अब तक 32 हजार नौकरियां दी हैं। 42 हजार की प्रक्रिया चल रही है और 50 हजार पदों पर पुलिस में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कड़ी चौकसी बरती गई।
जानकारी मिली है कि कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी का विरोध करने के लिए कुछ लोग काले झंडे व काली जैकेट डालकर कार्यक्रम में पहुंचे थे। मगर कार्यक्रम स्थल के मुख्यद्वार पर उन्हें रोक लिया गया और काले कपड़ों को जमा कर लिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )