हाल ही में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में CDS बिपिन रावत समेत 13 लोगों का निधन हुआ था. 13 लोगों की इस सूची में आगरा के मूल निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने विंग कमांडर के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम ने विंग कमांडर के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.
सीएम योगी ने किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने विंग कमांडर के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. सीएम ने विंग कमांडर के पिता और बहनों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सपूत के परिवार के साथ है. उनके परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. साथ ही साथ शहीद के नाम पर किसी एक संस्था का नाम भी रखा जाएगा.
.@UPGovt शहीद के परिजनों के साथ है।
प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता देगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखेगी: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 10, 2021
वहीँ आज शनिवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे विंग कमांडर का पार्थिव शरीर खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, एयर कमांडिंग ऑफिसर एओआईसी एसके वर्मा व पैरा कमाण्डों और स्पेशल फोर्सेज के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. करीब 11.30 बजे तक श्रदांजलि अर्पित की गई. शहीद विंग कमांडर का शव पहुंचने से पहले ही श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी.
कुन्नूर, तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए माँ भारती के वीर सपूत विंग कमांडर श्री पृथ्वी सिंह चौहान जी के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी व परिजनों से भेंट की।
प्रदेश सरकार परिजनों के साथ है।
परमपिता शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दु:ख सहन करने की शक्ति दें। pic.twitter.com/Pp9WdwBanY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2021
आगरा के रहने वाले थे विंग कमांडर
बता दें कि हेलीकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान दयालबाग के सरन नगर के रहने वाले थे. वर्तमान में उनकी तैनाती कोयंबटूर के पास वायु सेना स्टेशन में थी. मशहूर बीटा ब्रेड का उत्पादन करने वाले उनके पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पृथ्वी उनके इकलौते बेटे और सबसे छोटी संतान थे. पृथ्वी का विवाह साल 2007 में वृंदावन निवासी कामिनी से हुआ. उनके दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी आराध्या 12 वर्ष और अविराज नौ वर्ष का पुत्र है. वे परिवार के साथ वायु सेना परिसर में रह रहे थे. जबकि पिता सुरेंद्र सिंह व मां सुशीला देवी सरन नगर स्थित घर में हैं. मां सुशीला देवी ने बताया कि जब हेलिकॉप्टर क्रेश होने की खबर आई तो बड़ी बेटी शकुंतला ने अपने भाई पृथ्वी को फोन किया. उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा था. इस पर बहू कामिनी को संपर्क साधा, कामिनी ने इस दुखद हादसे की जानकारी दी.
also read : लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की रिपोर्ट आई नेगेटिव, पुलिसकर्मियों में राहत