संभल: शहीद सिपाहियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपए, पत्नी को पेंशन और सरकारी नौकरी, सीएम योगी ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस (Sambhal Police) के लिए बुधवार का दिन काला साबित हुआ। जहां 2 सिपाहियों (Constables) को गोली मारकर 3 बदमाश पुलिस वैन (Police Van) से फरार हो गए। दोनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सीएम योगी ने दोनों पुलिसकर्मियों की शहादत (martyr police constables) पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही विभाग को मृतक के एक आश्रित के लिए नौकरी, पत्नी को असाधारण पेंशन और 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।


चश्मदीद सिपाही ने बताई पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक, संभल (Sambhal) के चंदौसी में अदालत (Court) में पेशी के लिए लाए गए 24 कैदियों को वापस मुरादाबाद (Moradabad) ले जाया जा रहा था। इसी दौरान 3 कैदियों ने वैन में मौजूद सिपाहियों से हाथापाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर तीनों कैदियों ने सिपाहियों को गोली मार दी और वैन से फरार हो गए।


Also Read: संभल: पुलिस वैन में हुई कैदियों और पुलिसकर्मियों की हाथापाई, 2 सिपाहियों को गोली मारकर हत्या, सरकारी राइफल लूटकर फरार हुए बदमाश


जानकारी के अनुसार पुलिसवालों की आंख में मिर्च झोंककर बदमाशों ने हमला किया और उनके हथियार भी लूट लिए। फरार कैदियों की बाग और एक खेत में घेराबंदी की सूचना है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी संभल और सीओ को चश्मदीद सिपाही ने बताया कि वह बुधवार को मुरादाबाद जेल में 24 कैदियों को संभल जिले की चंदौसी की अदालत में पेश करने के लिए 6 पुलिसकर्मियों के साथ वैन में गए थे।


Also Read: संभल: शहीद सिपाहियों के लिए एम्बुलेंस तक नहीं उपलब्ध करा पाए आला अफसर, लावारिसों की तरह लोडर में डाल पहुंचाया पोस्टमार्टम हाउस


पेशी कराने के बाद कैदियों को उसी वैन में वापस मुरादाबाद जेल ले जा रहे थे। तभी संभल जिले में देवाखेड़ा गांव के 3 कैदी वैन के भीतर ही सिपाहियों से हाथापाई करने लगे। इसके बाद दूसरे कैदी भी उनका साथ देने लगे। इस दौरान उन्होंने सिपाहियों के साथ मारपीट कर राइफल छीन लिया और विरोध करने पर सिपाही हरेंद्र सिंह और ब्रजपाल सिंह को गोली मार दी।


Also Read: शर्मनाक: रेप के आरोपी नईम, गुफ़रान सीना ताने घूम रहे, पर जिस दलित बेटी से रेप हुआ, उसी से रेप साबित करने को कह रही है यूपी पुलिस


गोली लगने के बाद दोनों सिपाहियों ने वैन में ही दम तोड़ दिया। बाकी पुलिस वालों को भी जान से मारने की धमकी देकर तीनों कैदी वैन का ताला तोड़ भाग गए। फरार कैदी पुलिस वालों की सरकारी राइफल भी साथ ले गए। एसपी संभल यमुना प्रसाद फरार कैदियों की तलाश में कॉम्बिंग कर रहे हैं। चश्मदीद सिपाही खूब सिंह ने कैदियों के पास तमंचा, पिस्टल और चाकू होने की बात बताई है, जिसकी जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )