बीती रात यूपी के कानपुर जिले में हुए सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद घायलों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया. घायलों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपील की कि सड़क हादसों में लगातार जनहानि हो रही है. इसे रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से सभी को आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.
सीएम योगी ने किया ऐलान
जानकारी के मुताबिक, बीती रात हुए हादसे के बाद आज सीएम योगी ने घायल लोगों से कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. लोगों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री राहत कोष की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
CM योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घायल हुए लोगों का हेलट अस्पताल पहुंचकर कुशल क्षेम जाना,
इसके बाद CM मृतकों के परिवार से मिलने उनके गांव कुर्था पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया.#KanpurRoadAccident @BJP4Abhijeet @Rakesh_Sachan_ pic.twitter.com/DKDWkqrdh1
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) October 2, 2022
इतनी ही राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी. मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद उन्हें यह सहायता राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब मृतकों के परिजनों को सरकारी जमीन का पट्टा और जिनके पास घर नहीं है उन्हें पक्का मकान देने के भी निर्देश दिए हैं. यह जानकारी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने दी.
कानपुर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री @myogiadityanath pic.twitter.com/E1qjhN0OhE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 2, 2022
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग कृषि कार्य व माल ढोने के लिए करें. इसमें सवारी कर अपने अमूल्य जीवन को खतरे में न डालें. मुख्यमंत्री आज घायलों से मिलने हैलेट हॉस्पिटल भी जा सकते हैं.
ऐसे हुआ हादसा
गौरतलब है कि, शनिवार को साढ़-भीतरगांव मार्ग पर ट्रॉली के खंती में पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई. मुंडन कराकर खुशियां मनाते हुए घर लौट रहे लोगों पर मौत ऐसी झपटी कि जिसने भी यह खौफनाक मंजर देखा, उसका हृदय दहल गया. पानी से भरी लबालब खंती से जब ट्रॉली हटाई गई तो लाशें ही लाशें पड़ी थीं. मरने वालों में बच्चों की संख्या अधिक थी. लोगों की मानें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना के बाद भी पुलिस काफी समय बाद वहां पहुंची. ऐसे में एडीजी भानु भाष्कर ने साढ़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय समेत 4 PRV जवानों को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है.
Also Read : कानपुर घाटमपुर हादसा: साढ़ थाना प्रभारी समेत 4 PRV जवान सस्पेंड, सूचना के बाद भी लापरवाही बरतने का आरोप