BB16 : शो के पहले दिन ही घर में मचा हंगामा, तोड़ी गई 15 साल पुरानी परंपरा

बिग बॉस के 16वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। कल यानि की 1 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर था। जिसमें शो के होस्ट सलमान खान ने सभी सदस्यों का वेलकम किया है। इस बार भी बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट लिस्ट में कई नए और मशहूर चेहरे शामिल हैं। तो वहीं कई ऐसे चेहरे भी हैं जो पहले भी जुड़े थे और उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार कई नए नियमों के साथ खेल और भी जबरदस्त होगा। इसी क्रम में शो के पहले ही दिन में बिग बॉस ने अपनी वर्षों पुरानी परंपरा को भी तोड़ दिया है। आइये आपको बताते हैं इस बारे में।

बिग बॉस ने लगाई फटकार

जानकारी के मुताबिक, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, बिग बॉस के घर की सुबह मॉर्निंग सॉन्ग के साथ होती है। गाना बजने के साथ ही सभी कंटेस्टेंट को शो में नाचते-गाते नजर आते हैं। लेकिन इस बार शो में 15 साल पुरानी ये परंपरा को बिग बॉस तोड़ रहे हैं। ग्रैंड प्रीमियर के बाद घर में एंट्री लेते ही बिग बॉस ने निमरत कौर को कैप्टन बनाकर सभी को ड्यूटी और बैड देने जिम्मेदारी सौंप दी। लेकिन जब निमरत इस काम में सफल होती नहीं दिखीं, तो उन्हें बिग बॉस ने फटकार भी लगाई।

चैनल ने जारी किया वीडियो

चैनल द्वारा जारी किए गए प्रोमो में दिखाई दे रहा है कंटेस्टेंट घर में अपने पहली सुबह वेकअप सॉन्ग के साथ करते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह उनका आखिरी वेकअप सॉन्ग होने वाला है। सभी कंटेस्टेंट के डांस खत्म करने के बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि आज का वेकअप सॉन्ग शो का आखिरी वेकअप सॉन्ग था। इस घोषणा के बाद सभी कंटेस्टेंट काफी निराश भी जाते हैं, लेकिन इतने ही उन्हें एक टास्क दे दिया जाता है।
बिग बॉस अपनी 15 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए सभी कंटेस्टेंट को पांच मिनट में ‘बिग बॉस एंथम’ याद करने का टास्क देते हैं। इसके बाद सभी सितारे एंथम याद करते हुए नजर आते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से कंटेस्टेंट इसे याद कर पाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )