बिना मेरिट के जारी होगा UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, CM ने दिए आदेश

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं पहले पंचायत चुनाव और फिर कोरोना के कारण स्थगित की गई, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया है। अब सीएम योगी ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत रद्द की गई यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर जल्द ही नीति घोषित की जाएगी। वहीं इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी।


सीएम ने किया ये ऐलान

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने 13 जून को टीम 9 की बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि रद्द की गई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की नीति जल्द ही घोषित की जाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि हालात सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षार्थियों को अंक सुधारने का मौका भी दिया जाएगा। रिजल्ट जारी करते समय इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची नहीं जारी की जाएगी।


इसके साथ ही मीटिंग में सीएम ने प्राविधिक शिक्षा विभाग आनलाइन परीक्षा कराए। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग को भी विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का निर्णय जल्द लेने का निर्देश दिया। जिसके बाद सभी कॉलेजों और महाविद्यालयों को सितंबर माह से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करना चाहिए और 31 अगस्त तक नतीजे जारी कर देने चाहिए।


इतने बच्चों को मिलेगा फायदा

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा भी रद कर दी गई। यह पहला मौका होगा जब यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा निरस्त की गई है। 12वीं के 26.1 लाख और हाईस्कूल के 29.4 लाख छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। इस तरह प्रदेश के कुल 56 लाख से अधिक छात्रों को इसका लाभा मिलेगा।


Also Read: UP में फिर शुरू होगा CM योगी का मिशन रोजगार, इस साल के अंत तक दी जाएंगी 1 लाख सरकारी नौकरियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )