कोरोना को लेकर CM योगी गंभीर, हाई पॉजिटिविटी वाले राज्यों से आने वालों के लिए सख्ती बढ़ाने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ भले ही काफी कम हो गया है, पर अभी भी कई प्रदेशों में मामलों की संख्या काफी बढ़ी हुई है। जिसके चलते सीएम योगी ने ये सख्त आदेश जारी किए हैं कि हाई पॉजिटिविटी वाले प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच सख्ती से की जाए।  इन लोगों की वजह से ही मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके साथ ही सीएम ने टीम 9 को निर्देश देते हुए टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही है।


सीएम ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को टीम 9 से मीटिंग के दौरान सीएम ने सख्त निर्देश दिए। जिसके अन्तर्गत उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। जनपद अलीगढ़, हाथरस, कसगंज, ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। इसी के चलते अब हाई पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से आने वालों पर निगरानी बढ़ाई जाए।


मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोग पॉजिटिव हो रहे हैं। ऐसे में  ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी। परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएं। एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखा जाना आवश्यक है। 


अब तक इतने लोगों को लगी वैक्सीन

आगे जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएचसी/पीएचसी को गोद लेकर व्यवस्था सुदृढ़ करने के आह्वान का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। नगर निकायों में पार्षदों ने भी आगे बढ़कर स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिया है। ऐसे ही समवेत प्रयास से हमारा स्वास्थ्य तंत्र और बेहतर हो सकेगा। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक 03 करोड़ 95 लाख 26 से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 03 करोड़ 32 लाख 16 हजार से अधिक लोग पहली डोज प्राप्त करने वाले हैं।


Also Read: ‘गुंडई क्या होती है? ये आने वाले वक्त में हम बताएंगे’ पूर्व सपा विधायक राजेश यादव का Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )