UP के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने की तैयारी, हर गांव में खेल का मैदान, ओपन जिम से लेकर बहुत कुछ प्लान कर रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा से ही सबका साथ, सबका विकास वाली नीति पर काम कर रहे हैं। ताकि किसी को कोई दिक्कत ना उठानी पड़े। इसी के चलते अब उन्होंने गांवों की तरफ रुख किया है, ताकि गांव के बच्चे और युवा भी अपना टैलेंट दुनिया के सामने रख सकें। दरअसल, मुख्यमंत्री शनिवार को मोहनलालगंज के उतरांवा गांव में टोक्यो ओलंपिक गए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘चीयर फार इण्डिया’ के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस मौके पर उतरावां गांव में ओपेन जिम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत करने के लिए बधाई दी। आगे उन्होंने कहा कि राज्य के हर गांव में खेल का मैदान हो और ओपेन जिम हो, इसी को ध्यान में रख हुए इनका निर्माण कराया जा रहा है।


सीएम ने किया ये ऐलान

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के निरन्तर प्रयत्नशील है। मेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी खोली जा रही है। राज्य के दस खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। राज्य का कोई खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतेगा तो छह करोड़, रजत पदक पर चार और कांस्य पदक पर दो करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सिर्फ ओलंपिक में हिस्सा लेने पर हर खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।


उन्होंने कहा भारत को इस ओलंपिक में पहला पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू मणिपुर के ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी हैं। इसीलिए उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए ग्रामीण क्षेत्र का उतरावां गांव चुना। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बाद खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम कर ओलंपिक में जगह बनाई। खिलाड़ी इस महामारी को धता बताते हुए बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलो इण्डिया, जीतो इण्डिया के भाव के साथ नई ऊर्जा के साथ ओलंपिक में भागीदारी कर रहे हैं।


खेलमंत्री ने कहा ये

इस मौके पर खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में ओपेन जिम, व्यायामशाला खुल रहे हैं। 1996 से सुस्त पड़े युवा कल्याण विभाग खिलाड़ियों की दिशा नेतृत्व का काम कर रहा है। 70 हजार युवक मंगल दल को खेल सामग्री दिए जाने का काम किया जा रहा है। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि उतरांवा गांव से संदेश टोक्यो तक जाना चाहिए। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का यह संदेश टोक्यो में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों तक पहुंचेगा। जिससे उनका उत्साह और बढ़ जायेगा।


Also Read: निवेश के मोर्चे पर योगी सरकार की बड़ी जीत, नोएडा में हजारों करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहीं ये 5 बड़ी कंपनियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )