भले ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार पर कंट्रोल कर किया गया हो, लेकिन अब एक नई दिक्कत सामने आ रही है। दरअसल, संक्रमण से ठीक हुए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत अब कोविड निगेटिव होने के बाद पोस्ट कोविड की दिक्कतों को झेल रहे मरीजों का भी नि:शुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने दिए ये निर्देश
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी अगर उन्हें पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है, तो उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार उन लोगों को मुफ्त इलाज देगी जो कोविड से उबर चुके हैं।
बता दें कि पोस्ट कोविड समस्याओं के चलते अस्पतालों में भर्ती इन रोगियों के उपचार को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में संजय गांधी पीजीआइ व केजीएमयू सहित विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों और निजी व सरकारी मेडिकल कालेजों में अब इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
बुधवार को टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए “स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का एक डेटाबेस तैयार किया जाए। मीटिंग में सीएम ने जिला अस्पतालों समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध चिकित्सकों, दवाओं और उपकरणों की जानकारी आम जनता को देने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित करने के निर्देश दिए हैं
लगातार घट रहे आंकड़े
गौरतलब है कि मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3957 नए मामले सामने आए और 163 मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों में 2,98,808 सैंपल जांचे गए। अब तक कुल 4,73,62,430 मरीजों की जांच हुई है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1677508 हो गई है, वहीं 45684922 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )