स्कूलों को दिए जाएं धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर, CM योगी ने दिया आदेश

हाल ही में उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर विवाद ने काफी तूल पकड़ा था। जिसकी वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती बरतते हुए आदेश जारी किए थे कि सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए जाएं। इसकी जिम्मेदारी जिलों के पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों को दी गई थी। अब जब ये अभियान लगभग पूरा हो चुका है तो सीएम ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि, उतारे गए लाउडस्‍पीकर स्‍कूलों को दे द‍िए जाएं। इससे स्कूलों को भी काफी लाभ होने वाला है। वहीं सीएम ने ये भी साफ कर दिया है कि यदि फिर कहीं अनावश्यक लाउडस्पीकर लगाए जाने/तेज आवाज में बजने की शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बंधित सर्किल के पुलिस अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

सीएम ने जारी किए आदेश

जानकारी के मुताबिक, यूपी में सीएम योगी के आदेश के बाद बड़े स्तर पर अवैध लाउडस्पीकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है और धार्मिक स्थलों से बड़ी संख्या में लाउडस्पीकर्स उतारे गए हैं। साथ ही सरकार के आदेश के बाद कई जगहों पर लाउडस्पीकर्स की आवाज को धीमा भी किया गया है। बुधवार को मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों के उल्लंघन के बाद जिन लाउडस्पीकर्स को हटाया गया है वह फिर से नहीं लगने चाहिए।

अगर दोबारा से उतारे हुए लाउडस्पीकर लगते हैं तो इलाके के थाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही योगी ने निर्देश दिया कि विभिन्न जिलों में जो लाउडस्पीकर लोगों ने हटाए हैं, उन्हें बातचीत के माध्यम से आवश्यकतानुसार पास के स्कूलों को उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

स्पीड ब्रेकर का रखा जाए ध्यान

स्पीड ब्रेकर बनाते समय लोगों की सुविधा का ध्यान भी रखें। स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप हों। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, मरीजों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। खराब डिजाइनिंग की वजह से अक्सर लोग स्पीड ब्रेकर के किनारे से वाहन निकालने का प्रयास करते हैं, जिससे दुर्घटना भी होती है। ऐसा देखा जा रहा है कि अनेक अवैध व डग्गामार बसें प्रदेश की सीमा से होकर विभिन्न राज्यों की ओर जा रही हैं। यह बसें ओवरलोड होती हैं। इनकी स्थिति भी जर्जर होती हैं। परिवहन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए ऐसी बसों के संचालन को रोका जाए। इनके परमिट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच हो

Also Read: सपा नेता रुबीना खानम का बड़ा बयान, कहा- अगर मंदिर तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई तो मुस्लिम भाई हिंदुओं को दे दें जमीन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )