सपा नेता रुबीना खानम का बड़ा बयान, कहा- अगर मंदिर तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई तो मुस्लिम भाई हिंदुओं को दे दें जमीन

वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर की कोर्ट के आदेश पर वीडियोग्राफी और सर्वे को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने जहां बीजेपी का घेराव किया और कहा कि ज्ञानवापी बहुत पुरानी मस्जिद है। बीजेपी ये सब जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर रही है। वहीं, सपा नेता रुबीना खानम (SP Leader Rubina Khanam) का कहना है कि अगर मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई गई थी तो मुस्लिम भाइयों को उस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देनी चाहिए।

सपा नेता रुबीना ने वीडियो में कहा कि मैं मानती हूं इस मामले में हिंदू पक्ष जो दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद वाराणसी प्राचीन काल में मंदिर था और किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी। अगर यह साबित हो जाता है तो हमारे मुस्लिम समाज, धर्म गुरु, उलेमा को जमीन हिंदू पक्ष को वापस दे देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उलेमा को समझना चाहिए कि किसी भी कब्जा की हुई जमीन पर, किसी भी छीनी हुई जमीन पर बल पूर्वक कब्जा किया गया है तो हमारे इस्लाम में वहां पर नमाज पढ़ना हराम है। यह बात मुस्लिम समाज के लोगों को समझनी चाहिए।

Also Read: ज्ञानवापी विवाद पर मायावती बोलीं- BJP चुन-चुनकर धार्मिक स्थलों को बना रही निशाना, बिगड़ सकता है देश का माहौल

बता दें कि हिजाब और लाउडस्पीकर प्रकरण में बयान देकर रुबीना खानम सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने बयान दिया था कि अगर कोई हमारे हिजाब पर हाथ डालेगा तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। वहीं, लाउडस्पीकर को लेकर रुबीना खानम ने कहा था कि मुसलमान को छेड़ने की कोशिश न करें। ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )