पहली बार AMU पहुंचे CM योगी, Covid कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण की दर घट रही है, बावजूद इसके सीएम योगी लगातार फील्ड पर उतर कर चेकिंग कर रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री एएमयू में बिगड़ते हालातों का जायजा लेने अलीगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वीसी समेत तमाम अधिकारियों से बातचीत की और संक्रमित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने की बात कही। सीएम योगी पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंचे हैं। सीएम ने कोविड कमान सेंटर का भी मुआवना किया। U


कंट्रोल रूम का लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक, एएमयू में बीते दिनों करीब 40 प्रोफेसर, चिकित्सक एवं कर्मचारियों का निधन हुआ है। इसको लेकर भी सीएम ने शोक जताते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। गुरुवार यानी कल वह अलीगढ़, मथुरा और आगरा के दौरे पर थे। अलीगढ़ पहुंच कर उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों के इलाज और हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।


इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ कलक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम ने अफसरों से गूगल मैपिंग, होम आइसोलेशन, होम डिलीवरी, टेलीमेडीसिन के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कोविड कमांड सेंटर में पहुंचने के बाद पूछा कि कितनी लाइन हैं, कितनी कॉल आ जाती हैं, कैसे टेस्टिंग, ट्रेसिंग व ट्रीटमेंट किया जाता है। इस पर एडीएम वित्त विधान जायसवाल व कंट्रोल रूम प्रभारी स्मृति गौतम ने बताया कि सर, कंट्रोल रूम में 12 लाइन हैं। जहां से भी कॉल आती हैं, उस क्षेत्र में संबंधित निगरानी समिति व एलटी टीमों को भेजा जाता है।


वैक्सिनेशन पर दिया जोर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया। कहा, वैक्सीन कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र है। सभी को वैक्सीनेशन में भागीदार बनना है। डीएम व एएमयू प्रशासन इस बिंदु पर भी काम करें कि कितने टेस्ट कराए गए, कितने पाजिटिव केस निकले, उनके बेहतर इलाज पर काम होना चाहिए। वैक्सीनेशन के साथ संक्रमण को रोकना भी प्राथमिकता है, इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जा सकते हैं।


Also Read: पहले फर्जी खबर फैलाकर बीजेपी सांसद को किया बदनाम, FIR के बाद अब ट्वीट डिलीट कर माफी मांग रहा शख्स


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )