गोरखपुर विश्वविद्यालय में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ यूजीसी चेयर द्वारा आयोजित ‘भारतीय योग परम्परा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ का अवदान‘ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (25-26 मार्च) की तैयारियों की समीक्षा मा. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। इस संगोष्ठी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे।

Also Read : एम्स गोरखपुर में पहली बार बड़ी सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन

यह संगोष्ठी भारतीय योग परंपरा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ जी के योगदान पर केंद्रित होगी, जिसमें देशभर से विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान, योग विशेषज्ञ और शोधार्थी भाग लेंगे। संगोष्ठी के दौरान योग के प्राचीन और आधुनिक स्वरूपों पर विस्तृत चर्चा होगी, साथ ही बाबा गम्भीरनाथ की योग परंपरा में भूमिका पर शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।

Also Read : मायावती का बड़ा दांव: 13 साल बाद बसपा में फिर सक्रिय हुई भाईचारा कमेटी, SC-ST-OBC पर नजर

मा. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने संगोष्ठी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों और आयोजन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी न केवल योग शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि युवाओं को योग की गूढ़ परंपराओं से जोड़ने में भी सहायक होगी।

Also Read जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में दिल्ली HC के चीफ जस्टिस ने CJI संजीव खन्ना को सौंपी रिपोर्ट

इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजकों के अनुसार, इस संगोष्ठी में योग और अध्यात्म से जुड़े कई प्रतिष्ठित विद्वानों के व्याख्यान भी होंगे, जो योग की वैज्ञानिकता और समाज में इसकी प्रासंगिकता को रेखांकित करेंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं