सीएम योगी का बड़ा तोहफा, अब गांवों तक दौड़ेगी ‘जनता सेवा’ बस, 20% फीसदी किराया होगा कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में परिवहन विभाग के कार्यक्रम के दौरान प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा’ योजना की शुरुआत की, जिसके तहत प्रदेशभर में 250 नई बसें चलाई जाएंगी। खास बात यह है कि प्रत्येक डिपो की 10% बसें इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आरक्षित होंगी। ये बसें 75-80 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और इनका किराया सामान्य बसों की तुलना में 20% तक सस्ता होगा।

आरटीओ से जुड़े 48 कार्य अब जन सुविधा केंद्रों पर उपलब्ध

सीएम योगी ने इस मौके पर परिवहन विभाग की डिजिटल सेवाओं का भी विस्तार किया। अब आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कार्यों के आवेदन डेढ़ लाख जन सुविधा केंद्रों पर किए जा सकेंगे। इससे आम जनता को आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार सेवाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा आठ डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, 16 इलेक्ट्रिक बसें, 10 सीएनजी बसें और कुल मिलाकर 400 बीएस-6 बसों का भी शुभारंभ किया गया।

Also Read- CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP

सड़क सुरक्षा के लिए अभियान की जरूरत: मुख्यमंत्री

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को बड़ी चुनौती बताया और कहा कि इसके लिए समाज में कोरोना जैसी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर परिवहन निगम की लापरवाही से जनहानि होती है तो यह केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्षति भी है। उन्होंने हर तीन महीने में ड्राइवर की मेडिकल जांच, टेक्नोलॉजी के उपयोग और स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।

चालक-परिचालकों को मिलेगा अधिक मुनाफा और इंसेंटिव

नई ग्रामीण जनता सेवा बसों के संचालन से ड्राइवर और कंडक्टर को भी आर्थिक लाभ होगा। उन्हें 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा, जो सामान्य बसों की तुलना में अधिक है। साथ ही 26 दिन लगातार बस चलाने पर 5000 रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा। यदि 80% से अधिक लोड फैक्टर रहता है तो कमाई का 50-50 प्रतिशत कमीशन चालक-परिचालकों में बांटा जाएगा।

Also Read-दिल्ली-NCR की तर्ज पर बनेगा लखनऊ-SCR, जानिए यूपी के किस जिले में क्या होगा बदलाव

गांवों तक पहुंचेगी सस्ती परिवहन सेवा

नई बस सेवा से गांवों के लोगों को सस्ती, सुलभ और नियमित परिवहन की सुविधा मिलेगी। खासतौर पर छोटे व्यापारियों, फल-सब्जी विक्रेताओं और दूध उत्पादकों को बाजार तक अपना सामान पहुंचाने में सहूलियत होगी। अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा पहले सपा सरकार की लोहिया ग्रामीण बस सेवा की तरह ही ग्रामीण जनता को जोड़ने का काम करेगी, लेकिन इसे ज्यादा व्यवस्थित और लाभकारी बनाया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)