उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशेष योजना शुरू की है, जिसके तहत उन श्रद्धालुओं तक पवित्र गंगाजल पहुंचाया जा रहा है, जो किसी कारणवश कुंभ मेले में स्नान नहीं कर पाए। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक आस्था को मजबूती देना और भक्तों को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना है।डाक विभाग के माध्यम से घर-घर पहुंचेगा गंगाजल
गंगा स्नान से वंचित श्रद्धालुओं के लिए सरकार की अनूठी पहल
सरकार की इस योजना के तहत डाक विभाग और अन्य माध्यमों का उपयोग करके गंगाजल को श्रद्धालुओं के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी जो यात्रा करने में असमर्थ रहे या किसी कारणवश कुंभ स्नान नहीं कर सके।
Also Read: UP में 10 हजार राजनीतिक नियुक्तियां जल्द! पंचायत चुनाव से पहले नाराजगी दूर करने की BJP की बड़ी योजना
गंगा स्नान का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि गंगा में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस पहल से वे श्रद्धालु भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो किसी कारणवश संगम में डुबकी नहीं लगा सके।सीएम योगी की इस पहल को धार्मिक आस्था और परंपरा को सहेजने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकार का मानना है कि इससे लोगों में गंगा के प्रति आस्था और बढ़ेगी, साथ ही उन्हें आध्यात्मिक संतोष भी मिलेगा।
श्रद्धालु डाक विभाग की सहायता से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं। सरकार इस योजना को व्यापक स्तर पर लागू करने के लिए आवश्यक प्रबंध कर रही है, ताकि हर जरूरतमंद तक गंगा जल आसानी से पहुंच सके।धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है। लोगों का मानना है कि यह योजना उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है, जो किसी कारणवश कुंभ में स्नान नहीं कर पाए थे।सीएम योगी की इस पहल से न सिर्फ आस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि लोगों तक पवित्र गंगा जल पहुंचाकर उन्हें आध्यात्मिक रूप से भी संतुष्ट किया जाएगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं