लखीमपुर खीरी में एक सीओ पर उनके ड्राइवर पर पिस्टल तानने का आरोप लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पूनम ने सीओ की पिस्टल जमा करवा दी है। एसपी ने ये कार्रवाई ड्राइवर की शिकायत के बाद की। इसी के साथ मामले कर जांच जिले के एएसपी को सौंपी गई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, 10 दिन पहले ही लखीमपुर खीरी की एसपी ने सीओ राकेश नायक को पलिया से हटाकर सीओ ट्रैफिक बना दिया था। इसके बाद सीओ की तबीयत ऐसी बिगड़ी कि वह अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए उन्होंने अभी सीओ ट्रैफिक का कार्यभार भी ग्रहण नहीं किया है।
Also read: यूपी: गोकशी पर मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्रवाई जारी, एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर गिरफ्तार
गुरुवार की रात को जिला अस्पताल में सीओ और ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई, जिसमें ड्राइवर का आरोप है कि सीओ ने उनपर सरकारी रिवाल्वर तान दी। ड्राइवर ने मामले की शिकायत रात में ही एसपी से की, जिसके बाद उन्होंने सीओ का रिवाल्वर मालखाने में जमा करा दिया। शिकायत की जांच एएसपी शैलेंद्र लाल को सौंपी गई है।
हाल ही में हुआ था ट्रांसफर
आपको बता दें पलिया में तैनाती के दौरान खनन माफियाओं पर कार्यवाई करने से सुर्खियों में आए राकेश नायक का तबादला सीओ ट्रैफिक के पद पर कर दिया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सीओ के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया भी किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )