वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला, बताई इसके पीछे की वजह

मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) ने वाराणसी (Varanasi) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) लड़ने का ऐलान किया है। वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। श्याम रंगीला ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। इस ऐलान के साथ ही श्याम रंगीला सुर्खियों में आ गए हैं।

एक्स पर पोस्ट किया वीडियो

उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे वाराणसी आने वाले हैं और वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। श्याम रंगीला ने कहा कि मैं अपने मन की बात करने आया हूं। आप सबके मन में सवाल है कि जो हम न्यूज में सुन रहे हैं, क्या श्याम रंगीला ये सत्य बोल रहा है। कहीं मजाक तो नहीं कर रहा है।

श्याम रंगीला ने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मैं वाराणसी की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मैं मोदी जी के सामने चुनाव लड़ने जा रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि आप सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरूरत पड़ी। भारत में लोकतंत्र हैं और लोकतंत्र में चुनाव कोई भी लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने के पीछे का एक कारण है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने जारी की 6 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, कैसरगंज से नरेंद्र पाण्डेय को मिला टिकट

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सूरत में जो हुआ, चंडीगढ़ में जो हुआ और इंदौर में जो हो रहा है। श्याम रंगीला ने कहा कि मुझे लग रहा है कि कहीं वहां वाराणसी में भी ऐसा न हो जाए। अगर एक व्यक्ति भी किसी के विरोध में वोट देना चाहता है तो उसको अधिकार है वोट देने का। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर नाम तो हो किसा का। अगर कोई किसी और को वोट देना चाहे तो उसके पास विकल्प हो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )