कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की टेलीविज़न इंडस्ट्री में वापसी, अक्टूबर में शुरू होगा यह शो

कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैन्स के लिए गुड न्यूज आ गई है. टेलीविजन की दुनिया के कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा जल्द ही कॉमेडी शो के साथ टीवी पर दस्तक दे सकते हैं. कपिल शर्मा से जुड़ी खबरें आ रही हैं कि वे अक्टूबर में टीवी पर नए शो के साथ धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को डायरेक्ट करने वाले भारत कुकरेती इस शो को डायरेक्ट कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि शो पूरी तरह से कॉमेडी बेस्ड होगा. कपिल शर्मा काफी लंबे समय से खराब सेहत की वजह से टेलीविजन से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन अब वे वापसी के लिए कमर कस रहे हैं.

 

Image result for kapil sharma

 

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक वे अक्टूबर तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और कॉमेडी की दुनिया में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए फिर से लौटेंगे. इसके अलावा कपिल शर्मा अपनी फिल्म की रिलीज की तैयारियों में भी लगे हुए हैं. कपिल की सेहत की वजह से इसे भी देरी हो गई थी. फिल्म भी अक्टूबर में रिलीज हो सकती है. फिल्म की शूटिंग पंजाब में की गई है. दर्शकों का चहेता कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले साल कपिल शर्मा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बीच कहा सुनी के बाद ऑफ एयर हो गया था.

 

Also Read : जानें, पहली बार पॉर्न देखकर क्या किया सनी लियोनी ने

 

Image result for kapil sharma

 

Also Read : रिया सेन ने किया हॉट बिकनी वाला फोटो शेयर, बताया अपनी फिटनेस का राज

 

कपिल शर्मा ने इस साल अप्रैल में टीवी पर ‘फैमिल टाइम विद कपिल’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की थी. लेकिन तीन एपिसोड्स के बाद ही ये शो बंद हो गया था. कपिल शर्मा इस शो की शूटिंग नहीं कर पा रहे थे, और उस समय कपिल शर्मा की खराब सेहत की बात सामने आई थी. कई लोगों ने उनके नशे की लत को इसकी वजह बताया था. हालांकि वजह जो भी रही हो लेकिन कपिल शर्मा के फैन्स को शो बंद होने से बहुत झटका लगा था, और उनके चहेते स्टार को लेकर आ रही बातों से भी वे दुखी थे. लेकिन अब उनके लिए ठहाके लगाने का समय आ रहा है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )