शाहिद आफरीदी के लिए फिक्रमंद आकाश चोपड़ा की यूज़र्स ने की खिंचाई, लिखा- चोपड़ा तुम्हारा खाली है क्या खोपड़ा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। ऐसे में शनिवार को आफरीदी ने एक ट्वीट कर कहा कि लोग मेरे जल्द ठीक होने के दुआ करें। इस पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा कि आफरीदी के साथ भले ही उनके राजनीतिक मतभेद हों लेकिन वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं। हालांकि आफरीदी को लेकर कई तरह के नेगेटिव कमेंट्स में सामने आए हैं। लेकिन एक यूट्यूब चैनल पर शाहिद को लेकर पोस्ट किए गए वीडियो की हेडलाइन देखकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (commentator Akash Chopra) भड़क गए।


आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट के साथ उस यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसकी हेडलाइन है- ‘अफरीदी को मिली कुकर्मों की सजा, शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।’ इसको शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘क्या आप गंभीर हैं? संवेदनशीलता और इंसानियत क्या पिछले जमाने की बातें हैं? शाहिद आप जल्द ठीक हों।’ इस ट्वीट को लेकर अब आकाश चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।


Also Read: युवराज सिंह ने इस्तेमाल किया जातिसूचक शब्द, टि्वटर पर ट्रेंड हो रहा ‘युवराज सिंह माफी मांगो’


एक यूजर ने तो यहां तक लिख, ‘डाला कि चोपड़ा तुम्हारा खाली है क्या खोपड़ा’। वहीं दूसरे ने लिखा जब वह भारत के खिलाफ उल्टा सीधा बोल रहा था तब आप खंडन करने नहीं आए या उसकी आलोचना नहीं करी, अब आज आपको ज्यादा मिर्ची लग रही हैl भारत परेशान अपने बुद्धिजीवियों से ही है।


एकऔर यूजर ने लिखा कि देश से सिर्फ पैसा चाहिए साहनुभूति उस पाकिस्तानी दलाल के साथ जो भारत और भारतीय सेना को अपशब्द बोलता है, आत्मा मत बेच देना।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )