UP: 1 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही योगी सरकार, 67 जिलों में है कम्युनिटी किचेन

कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने कम्युनिटी किचेन की शुरुआत की थी। दरअसल, योगी सरकार तकरीबन एक लाख जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रही है। 67 जिलों में स्‍थापित इन सरकारी कम्‍युनिटी किचन के जरिये प्रतिदिन हजारों फूड पैकेट लोगों तक मुफ्त पहुंचाए जा रहे हैं। गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकार की इस बड़ी मुहिम में निजी संस्‍थाएं भी सहयोगी बन रही हैं। 


सीएम ने दिए थे निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने निर्देश दिए थे कि कर्फ्यू के दौरान यूपी में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए। सीएम ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कहा था कि कोरोना कर्फ्यू के कारण कहीं भी किसी श्रमिक, ठेला, रेहड़ी व्यवसायी, दिहाड़ी मजदूर को भोजन की समस्या न हो, ऐसे में ‘सामुदायिक भोजनालयों’ के संचालन की आवश्यकता है। जिसके बाद लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर समेत प्रदेश के 67 जिलों में सरकार ने कम्‍युनिटी किचन योजना की शुरुआत कर दी है।


11 मई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 263 सरकारी और 60 से ज्‍यादा निजी संस्‍थाओं के कम्‍युनिटी किचन के जरिये प्रदेश के 101176 जरूरतमंदों को फूड पैकेट उपलब्‍ध कराया जा रहा है। प्रदेश के जिन 8 जिलों में कम्‍युनिटी किचन योजना की शुरुआत नहीं हो पाई है वहां भी सीएम योगी ने तत्‍काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ताकि प्रदेश में कहीं भी कोई भूखा न सोने पाए और सबको समय पर भोजन मिले।


अस्पतालों में भी बनाई गई कम्युनिटी किचेन

बता दें कि यूपी सरकार की ओर से कोरोना के गंभीर मरीजों के लिये विभिन्न जिलों में स्थापित किये जा रहे कोविड अस्पतालों में भी कम्युनिटी किचन की व्यवस्था सरकार की ओर से की जा रही है। ताकि मरीजों के तीमारदारों को भी खाने के लिए भटकना ना पड़े। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बने क्‍वारंटीन सेंटरों में भी भोजन, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


Also Read: AMU में 20 दिन में 26 प्रोफेसरों की कोरोना से मौत, CM योगी ने VC से की बात, जाना मरीजों का हाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )