सलमान खुर्शीद बोले- रिश्ते में हम ‘योगी’ के बाप लगते हैं और बेटा बड़ा नाकारा निकल गया

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भाषा की मर्यादा भूल नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद नेताओं की जुबानी तीरंदाजी जारी है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद पर टिप्णी की थी, अब इसपर कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रतिक्रिया दी है।


सलमान खुर्शीद का सीएम योगी को बहस का चैलेंज

दरअसल, फर्रुखाबाद में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिप्पणी की थी कि कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद से पूछना चाहिए कि बाटला हाउस कांड के आतंकियों से उनके क्या रिश्ते थे।


Also Read: राफेल पर राहुल की सफाई- उत्तेजना में मुंह से निकल गया, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कहा था ‘चौकीदार चोर है’


अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्हें खुशी है कि योगी आदित्यनाथ उनसे अपनी लड़ाई मानते हैं, बाटला हाउस कांड पर जो बयान योगी ने दिया है उस पर जब चाहे जहां चाहे बहस कर सकते हैं।


Also Read: हरदोई: बीजेपी सांसद बोले- मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है तो ‘सायकिल का बटन’ दबाइए


सलमान खुर्शीद ने कहा कि बेहतर होगा कि वह किसी गोशाला में बहस करें ताकि यह पता लग जाए कि गाय उनके साथ है या मेरे साथ। उन्होंने कहा कि रिश्ते में हम योगी के बाप लगते हैं और बेटा बड़ा नाकारा निकल गया, गो माता को खाना भी पूरा नहीं पहुंचाता है।


Also Read: हरदोई: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान, अमित शाह को बता बैठे PM का उम्मीदवार


कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि किसी और से चोरी करे तो कोई बात नहीं हैं, लेकिन जिसे मां कहा उससे चोरी की, अरे चोरी तो भगवान श्री कृष्ण भी करते थे, लेकिन वह माखन की करते थे। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर पाबंदी लगाई लेकिन इसके बावजूद विवादित बयानबाजी का दौर जारी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )