अंबेडकर नगर: कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद सिंह निषाद नहीं लड़ सकेंगे लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रद्रेश के अंबेडकर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद सिंह निषाद को लोक सभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद सिंह निषाद का पर्चा स्क्रूटनी के बावजूद खारिज कर दिया गया है, उनके नामांकन पत्र में कमियां पाई गई हैं।


फूलन देवी के पति हैं उम्मेद सिंह निषाद

सूत्रों ने बताया कि पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद सिंह निषाद अपने समर्थकों के साथ चुपचाप कलेक्ट्रेट से वापस चले गए। उम्मेद सिंह निषाद बुंदेलखंड के बीहड़ों की रानी कुख्यात डकैत फूलन देवी के पति हैं।


Also Read: वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया


फूलन देवी की मौत के बाद उनके पति उम्मेद निषाद को पत्नी की सियासी विरासत को बचाने के लिए मैदान में उतरे थे। ऐसे में उम्मेद निषाद को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बना कर जिले की राजनीति में नया समीकरण बना दिया था, लेकिन उनका पर्चा खारिज होने की वजह से अब वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।


Also Read: अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे ऐसे सवाल, पूछा- क्या आपने सोचा था कि प्रधानमंत्री बनेंगे?


कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेद निषाद का पर्चा खारिज होन के बाद अब अंबेडकर नगर में सीधी टक्कर भाजपा और गठबंधन के बीच है। भाजपा ने अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी वर्मा को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं, गठबंधन ने रितेश पांडेय को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )