10 हजार कमरे राजा दशरथ के थे, राम कहाँ पैदा हुए नहीं पता, लेकिन मंदिर वहीं बनायेंगे क्योंकि वहां मस्जिद है: मणिशंकर

विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने स्वभाव के अनुरूप फिर एक बार विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा “दशरथ एक बहुत बड़े राजा थे, उनके महल में 10 हजार कमरे थे, लेकिन भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए ये बताना बड़ा ही मुश्किल है, हमें पता नहीं कहाँ पैदा हुए लेकिन मंदिर वहीं बनाएंगे क्योंकि वहां मस्जिद है”.

 

Also Read: सवर्णों को आरक्षण देने पर तिलमिलाए असदुद्दीन ओवैसी बोले, संविधान इसकी इजाजत नहीं देता

 

दरअसल, मणिशंकर अय्यर मणिशंकर अय्यर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम ‘एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम’ में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि “हम कहते हैं मंदिर आप जरूर बनाइए अयोध्या में, यदि आप चाहते हैं, लेकिन आप कैसे कह सकते हो कि मंदिर वहीं बनाएंगे…मंदिर वहीं बनाने का क्या मतलब बना…दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे…कहा जाता है उनके महल में 10 हजार कमरे थे…कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था…इसलिए ये कहना कि क्योंकि हम सोचते हैं कि हमारे भगवान राम यहीं पैदा हुए थे…इसलिए वहीं बनाना है…और क्योंकि एक मस्जिद है वहां, इसलिए हम उसके पहले तोड़ेंगे…और उसकी जगह हम बनाएंगे…हम ये कहें कि अल्लाह में भरोसा रखना कोई गलत चीज है एक हिन्दुस्तानी के लिए.”

 

Also Read: खनन घोटाले पर अखिलेश के समर्थन में उतरीं मायावती, अखिलेश को फोन करके बोलीं- मेरी बात ध्यान से..

 

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेता ने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले मणिशंकर ने 2014 आम चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को एआइसीसी में चाय बेंचने का प्रस्ताव दिया था. इतना उन्होंने पीएम को चायवाला कहकर संबोधित भी किया था. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मणिशंकर ने पीएम मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का प्रयोग किया था. मणिशंकर पाकिस्तान के लिए अपने प्रेम को भी खूब खुलकर जाहिर कर चुके हैं.

 

देखिये मणिशंकर का विवादित वीडियो 

 

 

Also Read: मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण को दी मंजूरी, जानें किसे मिलेगा लाभ

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )