कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का चुनाव लड़ने से इंकार, कांग्रेस ने अमरोहा से बनाया था उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के अमरोहा से उम्मीदवार रशीद अल्वी ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है. जिसे लेकर अब अमरोहा सीट पर पार्टी को नए सिरे से मंथन करना पड़ सकता है.


राशिद अल्वी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की. हालांकि अल्वी की उम्मीदवारी के ऐलान के तुरंत बाद उनकी नाराजगी की ख़बरें आनी शुरू हो गयीं थी. दरअसल अल्वी कोई सेफ सीट चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें कठिन सीट दे दी जिसे लेकर उन्होंने सीट बदलने की मांग भी की थी.


कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अल्वी वर्ष 1999 से 2004 तक लोकसभा सदस्य रहे हैं . इसके अलावा वह दो बार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. बता दें कि अमरोहा लोकसभा सीट से बीएसपी ने दानिश अली तो बीजेपी ने कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया है.


Also Read: NC नेता अकबर लोन बोले- कोई पाकिस्तान को एक गाली देगा तो मैं उसे दस दूंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )