कांग्रेस नेता उदित राज ने मायावती को लेकर दिया विवादित बयान, बोले – उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है

17 फरवरी को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी की। महाभारत का संदर्भ देते हुए उदित राज ने कहा, “अर्जुन ने कृष्ण से पूछा था कि अपने सगे-संबंधियों को कैसे मारे, तो कृष्ण ने कहा था कि कोई सगा-संबंधी नहीं है, केवल न्याय के लिए लड़ो।” उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य समाजिक न्याय के दुश्मनों से लड़ाई था, और उन्होंने मायावती को निशाना बनाते हुए कहा कि उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है।

आकाश ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

उदित राज के इस बयान पर मायावती के भतीजे और BSP के नेशनल मीडिया कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उदित राज केवल अपने स्वार्थ के लिए पार्टियां बदलते हैं और उनका बहुजन समाज के उत्थान से कोई वास्ता नहीं है। आकाश ने यह भी कहा कि उदित राज की धमकियों को बहुजन मिशन के करोड़ों कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे, और उन्होंने यूपी पुलिस से मांग की कि वे 24 घंटे के भीतर उदित राज को गिरफ्तार करें। अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो आकाश ने चेतावनी दी कि बहुजन समाज का युवा चुप नहीं बैठेगा और उसे सख्त सिखाया जाएगा।

Also Read – ‘ये देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं…’, विधानसभा में योगी बोले- समाजवादी पार्टी को एक्सपोज करना चाहिए

आकाश आनंद ने दी चेतावनी

आकाश आनंद ने आगे कहा कि यदि यूपी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो देश भर के बहुजन युवा चुप नहीं बैठेंगे और वे इन आरोपियों को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उदित राज की धमकियों से बहुजन समाज के लाखों कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा है और उन्हें यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.