‘वो सुरक्षित तो हैं न?…’, जगदीप धनखड़ को लेकर कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री से पूछा सवाल

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jadeep Dhankhar) की अनुपस्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। सिब्बल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था, लेकिन 9 अगस्त तक उनकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या धनखड़ सुरक्षित हैं और उनका पता क्यों नहीं चल पा रहा है।

क्या गृहमंत्री अमित शाह बताएंगे कि वो सुरक्षित हैं?

अपने पोस्ट में कपिल सिब्बल ने लिखा कि क्या हमें बताया जा सकता है कि जगदीप धनखड़ जी कहां हैं? क्या गृहमंत्री अमित शाह बताएंगे कि वो सुरक्षित हैं? उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है? उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री को इसकी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति रहे हैं और यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है।

सिब्बल ने बताया कि उन्होंने इस्तीफे के बाद पहले दिन धनखड़ के पीएस से बात की थी, जिन्होंने कहा कि वह आराम कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद से न तो कोई बातचीत हुई और न ही उनकी लोकेशन या कोई आधिकारिक सूचना मिली।

उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में अब हमें क्या करना चाहिए? क्या हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करनी पड़ेगी? सिब्बल ने कहा कि धनखड़ उनके करीबी मित्र रहे हैं और उन्होंने कई मामलों में साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर हमें एफआईआर दर्ज करानी पड़े, तो यह अच्छा नहीं लगेगा।

Also Read: UP में बाढ़ को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, बोले- लगता है पूरी सरकार मठ में विश्राम करने चली गई

वहीं, केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सिब्बल ने कहा कि आप बांग्लादेशियों को तो एक जगह से दूसरी जगह ढूंढ लेते हैं, मुझे यकीन है कि आप उन्हें भी खोज लेंगे। उन्होंने बताया कि धनखड़ अपने आधिकारिक आवास पर भी नहीं हैं और यह जानना जरूरी है कि वह कहां हैं, ताकि वह जाकर मुलाकात कर सकें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )