कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे लखनऊ से मिशन यूपी की शुरुआत, फरवरी में करेंगे 12 बड़ी रैलियां

उत्तर प्रदेश में 2019 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान करने के बाद फरवरी में राहुल गांधी मिशन यूपी के लिए निकलेंगे. राहुल गांधी अगले महीने प्रदेश में 12 रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत लखनऊ से होगी. इसमें टिकट के दावेदारों और पदाधिकारियों को 10 लाख लोग जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. लखनऊ में 2 या 3 फरवरी को रैली का आयोजन होगा. रविवार को कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने रैलियों की तैयारियों के लिए जरूरी निर्देश दिए और अवध के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की.


Also Read: यूपी: सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होना चाहती है RJD, सपा दे सकती है अपनी 1 सीट


दिन भर चला बैठकों का दौर


यूपी के कांग्रेस मुख्यालय पर दिन भर बैठकों का दौर चला. इनमें जिले के कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की. गुलाम नबी आजाद ने बताया कि पश्चिमी यूपी, अवध, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड में फरवरी में पार्टी की 12 बड़ी रैलियां होंगी. इन रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद रहेंगे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने की अपील करेंगे. मतलब कि हर दूसरे दिन एक रैली होगी. गुलाम नबी आजाद ने कहा- ‘यह जागने का वक्त है. अगर कार्यकर्ता अभी से जुट गए तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं आएगी’.


Also Read: आवारा गोवंशों को गोद लेने वालों को राजस्थान सरकार करेगी सम्मानित


फरवरी के पहले हफ्ते ही होगी राहुल की जनसभा


कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक फरवरी के पहले हफ्ते में लखनऊ में राहुल गांधी की जनसभा होगी और संभावित तिथि 2 या 3 फरवरी बताई गई है. जहां तक यह जनसभा रमाबाई मैदान में की जाएगी. इसमें लोगों को लाने के लिए जिलेवार बसों के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. दावेदारों से कहा गया है कि वे जितने लोग लाएंगे, उसी से उनकी दावेदारी की मजबूती तय होगी. प्रत्येक बस पार्टी हाईकमान के रडार पर रहेगी.


Also Read: जब दुबई में 14 साल की बच्ची के सवालों पर चुप्पी साधने को मजबूर हुए राहुल गाँधी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )