कांग्रेस प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ाने की सोच रही है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस यहां नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन प्रियंका को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर बीजेपी की नींद उड़ाने की तैयारी में है।
सपा-बसपा से वाराणसी सीट पर समर्थन मांगेगी कांग्रेस
रणनीतिकारों का तर्क है कि जिस तरह भाजपा राहुल गांधी को अमेठी में घेर रही है, उसी तरह पीएम मोदी को वाराणसी में घेरा जाए। दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के अंतर को देखते हुए प्रियंका गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ उतारने की रणनीति तैयार की जा रही है।
Also Read: जया प्रदा ने मुलायम पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पूरे रामपुर में फैलाई गयी मेरी अश्लील फोटो
हालांकि इस बारे में अभी आखिरी फैसला नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस फैसले से पहले सपा-बसपा से बातचीत कर उनसे इस सीट पर समर्थन की मांग करेगी। बता दें कि हाल ही में सक्रिय राजनीति में उतरीं प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने पार्टी का महासचिव बनाया और पूर्वी यूपी की कमान थमा दी। इसी के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल, अभी तक कांग्रेस ने प्रियंका को कोई भी लोकसभा सीट नहीं दी है, लेकिन कयास लगाए जा रहे कि शायद पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस उन्हें वाराणसी सीट से उतार सकती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )