कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी पर बॉडी शेमिंग का आरोप, विवाद गहराया

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिया गया विवादित बयान बॉडी शेमिंग के रूप में सामने आया है। शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को “मोटा” और “बेकार कप्तान” बताते हुए उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए, जिससे न केवल क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना हुई।

बॉडी शेमिंग का आरोप

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शमा मोहम्मद के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी बॉडी शेमिंग की श्रेणी में आती है और इसे किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता। हरभजन ने कहा कि रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट के लिए अपार योगदान दिया है, और उनकी फिटनेस पर सवाल उठाना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि एक खिलाड़ी के प्रति असम्मान भी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए एक सख्त फिटनेस मापदंड है, जिसके बिना कोई खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन सकता।

Also Read -IND vs SL: कोलंबो में रोहित शर्मा ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय

शमा मोहम्मद ने दी सफाई

इस विवाद के बाद शमा मोहम्मद ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा बॉडी शेमिंग का नहीं था। उन्होंने बताया कि यह केवल एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में सामान्य टिप्पणी थी, न कि किसी प्रकार का अपमान। शमा मोहम्मद का कहना था कि उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए, और इसी कारण उन्होंने रोहित शर्मा के वजन को लेकर टिप्पणी की थी।वही डॉ. शमा मोहम्मद ने अब ये पोस्ट ट्विटर से हटा दिया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.