IND vs SL: कोलंबो में रोहित शर्मा ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। भारतीय टीम ने 8 ओवर में 44 रन बना लिए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

248 मैचों की 241 पारियों में कर दिखाया कारनामा

उन्होंने कसून रजिता की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। बता दें कि एमएस धोनी ने 320 मैचों की 273 पारियों में वनडे में 10 हजार रन पूरे किए थे। जबकि रोहित शर्मा ने 248 मैचों की 241 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया। इस पारी में भी वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 43 रन है। कोलंबो में सुबह में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन अभी मौसम साफ है। टॉस तय समय पर हुआ है और उम्मीद यही की जा रही है कि मौसम साफ रहे।

Also Read: Jawaan: दिनेश कार्तिक ने की ‘जवान’ फिल्म की समीक्षा, शाहरुख खान ने कहा- वाह DK…आप फिल्म प्रेमी हैं

ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जो भी जीतेगा उसका फाइनल खेलना तय हो जाएगा। एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है और रोहित एंड कंपनी इस लय को आगे कायम रखना चाहेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टीम में एक बदलाव किया है।

उन्होंने शार्दूल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में एक भी बदलाव नहीं हुआ है।कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Also Read: IND vs PAK: शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान की रणनीति पर उठाए सवाल, बोले- मुझे नहीं लगता बाबर को…

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका : पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजया डि सिल्वा, दसुन शनका, ड्यूनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, कसुन रजीथा, मथीषा पथिराना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )