अखिलेश यादव के ‘चिरकुट नेता’ वाले बयान पर भड़के अजय राय, कह डाली ये बड़ी बात

विपक्षी एकता के नाम पर बना इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में आपसी लड़ाई होने शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान के बाद अब कांग्रेस प्रदेश प्रमुख अजय राय ने भी जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम भारतीय जनता पार्टी को हरा रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी वहां प्रत्याशी उतारकर लड़ाई कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने सपा को सीटें नहीं दी. इससे नाराज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे धोखेबाज करार दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन को सीट देने के आश्वासन के बाद भी मुकर गए.

सपा कांग्रेस को ना करे कमजोर

इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता हमको जो भी कहना चाहे कहें, लेकिन कांग्रेस पार्टी को कमजोर ना करें. मध्य प्रदेश में हम बीजेपी को हरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने स्वयं छह सीटों की बात की और अपनी पहली लिस्ट में सात प्रत्याशी उतारकर अपनी ही बात से पलट गए. उसके बाद और 20- 22 सीटों पर लड़ा रहे हैं तो आखिर अपनी ही जो बात है, उससे वह पीछे हट गए.

हमने तो घोसी उपचुनाव में बिना मांगे समर्थन दिया

अजय राय ने कहा कि इतने सारे सपा के उम्मीदवार होने पर किसकी मदद होगी यह उत्तर प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं. हम भाजपा को हरा रहे हैं और वह प्रत्याशी उतारकर हमारी लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागेश्वर के उपचुनाव में भी वही किया, हमने तो घोसी उपचुनाव में बिना मांगे समर्थन दिया, लेकिन, अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में यह करके किसको फायदा पहुंचा रहे हैं यह बताएं.

क्या कहा था अखिलेश यादव ने ?

दरअसल, बुधवार को समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. इस पर जब मीडिया ने अखिलेश यादव से विपक्षी ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन में शामिल होने के बावजूद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने का सवाल पूछा तो वे कांग्रेस पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि हाल में मध्य प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी और सपा के लोगों से बातचीत की थी. उन्होंने कहा, ‘उस बैठक में सपा नेताओं ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के पिछले प्रदर्शन के बारे में बताया था. उस वक्त उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गठबंधन के तहत सपा को 6 सीट देने पर विचार किया जाएगा. लेकिन जब प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए तो समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई.’ उन्होंने कहा कि अगर यह बात उन्हें पता होती तो वे उस बैठक में ही नहीं जाते.

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं है तो हमें स्वीकार हैं. अगर गठबंधन लोकसभा स्तर पर है तो इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसा व्यवहार समाजवादी पार्टी के साथ होगा वैसा ही व्यवहार यूपी में कांग्रेस के साथ होगा. इस दौरान उन्होंने अजय राय पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए.

अखिलेश यादव के इस बयान पर अजय राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत है. समाजवादी पार्टी बीजेपी को हारने के लिए कांग्रेस का समर्थन करे, ठीक वैसे ही जैसे हमने घोसी उपचुनाव में किया था. साथ ही मध्य प्रदेश में 6 सीट की मांग पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो पहले ही 7 प्रत्याशी घोषित कर चुके थे. अब वे 6 सीट की बात कर रहे हैं.

Also Read: ‘अगर हमें पता होता तो…’ कांग्रेस पर आगबबूला हुए अखिलेश, INDIA गठबंधन पर दोबारा सोचने का दिया संकेत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )