उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सीपी राय (Dr. CP Rai ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्लायल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को लीगल नोटिस भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में बीफ के स्लॉटर हाउस खोलने का आरोप लगाया है।
सभी गौर से पढ़ें कांग्रेस का घोषणा पत्र
डॉ. सीपी राय ने कहा कि बीजेपी और उसके सभी नेताओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र को एक बार गौर से पढ़ने की जरूरत है। जो लोग नहीं पढ़ना जानते हैं, वह किसी से पढ़वाकर उसे अच्छी तरह से समझ लें। बार-बार कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर गलत बयानबाजी करने वालों को लीगल नोटिस भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो कुछ कहा है, वह बिल्कुल पानी की तरह साफ है। हमने कहीं भी स्लॉर हाउस खोलने जैसी बात नहीं कही है। न ही हमने किसी भी तरह की घोषणा की है कि हम लोगों की संपत्ति जब्त कर लेंगे। यह बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा मनगढ़ंत झूठ फैलाया जा रहा है। घोषणा पत्र में 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बात है। महिलाओं को लखपति बनाने की बात है।
सीपी राय ने कहा कि 30 लाख नौकरियों के बाबत रोड मैप जारी कर दिया है। चार जून को सरकार बनने के बाद 24 दिसंबर 2024 तक देश में खाली इन सभी 30 लाख सरकारी नौकरियां कब और कैसे भरी जाएंगी, इसकी योजना है। बीजेपी और पीएम मोदी आरोप लगाते हैं कि हम लोगों की संपत्ति हड़प लेंगे। लेकिन वह यह भूल गए हैं कि जब 1962 की लड़ाई में देश पर मुसीबत आई थी, तब इंदिरा गांधी ने अपने जेवर देश के लिए दान किए थे।
उन्होंने कहा कि देश जब आर्थिक मंदी से गुजर रहा था, तब कांग्रेस परिवार ने अपनी 250 करोड़ से अधिक की संपत्ति देश को दान कर दी थी। कांग्रेस ने बीते 55 साल के अपने शासनकाल में देश के आर्थिक ढांचे को सबसे अधिक मजूब किया है। वहीं, पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में केवल एक व्यक्ति व उनके परम मित्र गौतम अडाणी के आर्थिक ढांचे को ही मजबूत किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )