महराजगंज: चौकी प्रभारी पर सिपाही ने लगाया तस्करी कराने का आरोप, कहा- ‘मैंने कार्रवाई की तो मेरे खिलाफ रपट लिखवा दी’

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तैनात एक सिपाही ने अपने ही चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही कहता दिख रहा है कि जब उसने मटर  की गाड़ी पकड़ ली तो गुस्साए चौकी प्रभारी ने उसके खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही की रपट लिखा दी है. सिपाही का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने मटर तस्करों से सांठ-गांठ कर रखी है. वीडियो संज्ञान में आते ही महकमे में हड़कंप मच गया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, वीडियो में सिपाही शरद यादव बता रहा है कि वह सिसवा चौकी पर तैनात है. बीते 30 अक्‍टूबर की रात पिकअप पर लदी तस्करी का मटर पकड़ा तो चौकी प्रभारी ने उसे काफी फटकार लगाई और मटर छोड़वा दिया. इतना ही नहीं इसके बाद झूठा आरोप लगाते हुए हमारे खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही के मामले में थाने में रपट भी लिखवा दिया. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में सिपाही ने आरोपित चौकी प्रभारी पर मटर तस्करों से सांठ-गांठ कर तस्करी कराने का भी आरोप लगाया है.

एसपी ने दिए जाँच के आदेश

रविवार की सुबह सिपाही का दोनों वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए निचलौल सीओ को निर्देश दिया गया है, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: अयोध्या: महिला बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS आशीष तिवारी समेत 3 को बताया जिम्मेदार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )